Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पीएम कौशल विकास के तहत झारखंड में तीन लाख लोगों को प्रशिक्षित किया गया: जयंत चौधरी

  नयी दिल्ली ।  केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंती चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत झारखंड में तीन ल...

 

नयी दिल्ली ।  केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंती चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत झारखंड में तीन लाख दस हजार लोगों को प्रशिक्षित करने का काम किया गया है। श्री चौधरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि झारखंड में तीन लाख दस हजार लोगों को प्रशिक्षित करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जन शिक्षण संस्थान में करीब 80 हजार औऱ नेशनल अपरेंटिस प्रमोशन स्कीम के तहत 43 हजार और आईटीआटी क्राफ्ट्समैन के तहत दो लाख लोगों को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी क्षेत्रों के विकास को बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड में पांच हजार वंदन विकास केद्र विकसित किये गये है। राज्य में पीएम जनमन योजना के तहत 1250 उद्यमियों को प्रशिक्षित किया गया है। श्री चौधरी ने एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि स्किल इंडिया डिजिटल योजना 13 सितंबर 2023 को शुरू किया गया और अब तक एक करोड़ तीस लाख इस पोर्टल पर पंजीकृत हो चुके हैं। सरकार की अन्य योजनाएं भी इस पोर्टल पर दिखाई देती है। इस योजना का दायरा बहुत व्यापक है। इस पोर्टल पर कौशल विकास से संबिधित जारी सभी योजनाओं को ट्रैक कर सकते हैं।

No comments