Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, November 20

Pages

ब्रेकिंग

युवक ने मरने से पहले फोन पर अपनी पत्नी से बात की थी,फिर लगाई छलांग

  रायपुर । रायपुर के बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से बुधवार को एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली है। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा...

 

रायपुर । रायपुर के बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से बुधवार को एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली है। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है युवक ने मरने से पहले फोन पर अपनी पत्नी से बात की थी। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। युवक का नाम विजय बसोने है। MP के बालाघाट का रहने वाला था। रायपुर में किराए के मकान में रहकर कचना के एक होटल में अकाउंटेंट का काम करता था, लेकिन वहां सैलरी कम थी। बेबीलोन टावर में नौकरी की तलाश में आया था। नौकरी नहीं मिलने से परेशान होकर कूद गया। बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली है। बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से कूदने का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक गिरते हुए नजर आ रहा है। जैसे ही फर्श पर गिरता है, धड़ाम की आवाज आती है। हाथ हलके से हिलते हैं और उसकी मौत हो जाती है। पैर से चप्पल निकलकर दूर फेंका जाते हैं। विजय जमीन पर पैरों के सहारे गिरा, जिससे उसके पैर की हड्डियां बुरी तरह टूट गईं। रीढ़ की हड्डियां भी डैमेज हो गई हैं। जमीन पर सिर डायरेक्ट नहीं टकराने की वजह से युवक का ब्लड ज्यादा नहीं बहा। हालांकि सिर में भी चोटें आई हैं। इसी टावर की 7वीं मंजिल से युवक ने छलांग लगाकर खुदकुशी की है। बेबीलॉन टावर में मौजूद कर्मचारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि युवक कूदने से पहले काफी देर तक इधर-उधर घूमता रहा। बेबीलोन टावर स्थित कुछ ऑफिस में भी नौकरी के लिए संपर्क किया, लेकिन बात नहीं बन पाई।  इसके बाद वह सातवें मंजिल की रेलिंग के पास पहुंच गया। कूदने से पहले कुछ सेकेंड वहां पर रुका रहा। इस दौरान उसने दो बार पीछे पलट कर भी देखा, फिर रेलिंग को फांदकर नीचे कूद गया। पुलिस ने युवक की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौत से पहले पत्नी का आया था फोन विजय रायपुर के पंडरी इलाके में किराए के मकान में रहता था। उसकी एक डेढ़ साल की बच्ची है। यहां उसके पिता और पत्नी साथ रहते हैं, जबकि उसकी मां बालाघाट में रहती हैं। बुधवार की सुबह घर में नाश्ता नहीं किया। तबीयत खराब होने की बात कही। इसके बाद वह अस्पताल की फाइल लेकर घर से निकला था। सुसाइड के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जेब से मोबाइल और आईडी कार्ड मिला है। आईडी कार्ड और मोबाइल से हुई पहचान मामले में सिविल लाइन CSP अजय कुमार ने बताया कि मौत के बाद युवक की जेब से आईडी कार्ड और मोबाइल मिला, जिसके उसकी पहचान हुई। फिलहाल मौत की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि मौत से पहले विजय को पत्नी ने फोन किया था। पत्नी ने हॉस्पिटल गए कि नहीं गए यह पूछा। विजय ने कहा कि वह घर आकर बात करेगा। इसके बाद उसने फोन काट दिया। विजय की पत्नी टेलर का काम करती हैं। किडनी से जुड़ी बीमारी थी। इलाज में बहुत पैसे खर्च हो रहे थे। वह कर्ज में भी था।

No comments