Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

कोर्ट में चल रहा केस, बावजूद फाइनेंसर ने लोन वसूली के नाम पर घर में घुस बेल्ट से की पिटाई

 बालोद। लोन वसूली के नाम पर घर में घुसकर गंदी-गंदी गाली गलौज कर बेल्ट से मारपीट करने वाले फाइनेंसर और उसके सहयोगियों के खिलाफ बालोद पुलिस ...


 बालोद। लोन वसूली के नाम पर घर में घुसकर गंदी-गंदी गाली गलौज कर बेल्ट से मारपीट करने वाले फाइनेंसर और उसके सहयोगियों के खिलाफ बालोद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित ग्राम हीरापुर का निवासी है। हीरापुर निवासी गोविंदा साहू पिता देवकुमार साहू ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि 12 मई दोपहर करीब 3.30 बजे दल्लीराजहरा के कमल ऑटो के मालिक गोल्डी विपिन जैन और उनके 2 साथी उनके घर के दरवाजे को लात मारते हुए अंदर घुसे और गाली देने लगे। इसके बाद भाई और पिताजी ने उन्हें गाली गलौज करने से मना किया। इसके बाद भी गाली देते हुए कहा कि मुझे नहीं पहचानता, मैं कमल ऑटो का मालिक गोल्डी विपिन हूं। एक साल पहले अरिष्ट फाइनेंस से 50 हजार रुपये का लोन लिया है, उसे क्यों नहीं लौटा रहा है? यह कहते हुए गोल्डी ने बेल्ट निकाला, कमरा बंद किया और पीटना शुरू कर दिया। भाई और पिता ने कहा कि जब 50 हजार का लोन किया था, तब 3 ब्लैंक चेक दिए थे। उसमें से एक चेक को अरिष्ट फाइनेंस ने चेक बाउंस कराकर रायपुर कोर्ट में केस दायर किया है, जिसकी पेशी है। अब मैं पैसा कोर्ट में पटाऊंगा। गोविंदा और उसके पिता की यह बात सुनकर गोल्डी विपिन जैन ने पैसा नहीं देने पर जान से मरवाने की धमकी देते हुए साथियों से पिटवाया। 10 दिन के अंदर लोन को नहीं पटाने पर खानदान का नाश कर देने की धमकी दी गई। इस घटना से गोविंदा और परिवार बहुत डरा हुआ है। पीड़ित गोविंदा ने आगे बताया कि गोल्डी जैन द्वारा मेरे भाई लखन के फोन नंबर में बार-बार पैसा जल्दी देने की धमकी देकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गोल्डी जैन के द्वारा बचे हुए दो ब्लेंक चेक का गलत फायदा उठा सकता है। घटना के बाद उसी दिन गोल्डी एवं उनके साथी ने एक अंग्रेजी में लिखे स्टाम्प पेपर में जबरदस्ती मुझसे, मेरे भाई लखन तथा मेरे पिता देव कुमार का हस्ताक्षर लिया है। बालोद पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2), 127(2), 296, 3(5), 333 एवं 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। जल्द ही गोल्डी विपिन जैन और उसके 2 साथियों की गिरफ्तारी कर सकती है। बता दें कि घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोल्डी विपिन जैन के द्वारा गोविंदा साहू को गाली गलौज कर बेल्ट से मारपीट की गई है। 

No comments