रायपुर । छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा के ग्राम पंचायत सिंनोधा में वेंकटरमा पोल्ट्री फार्म और मानपुर स्थित फोनेक्स पोल्ट्री फार्म से निकलने वा...
रायपुर । छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा के ग्राम पंचायत सिंनोधा में वेंकटरमा पोल्ट्री फार्म और मानपुर स्थित फोनेक्स पोल्ट्री फार्म से निकलने वाली बदबू से ग्रामीण परेशान हैं। फार्म से फैल रही दुर्गंध इतनी तेज है कि लोग सिर्फ अनुकूल हवा की दिशा में ही भोजन कर पाते हैं। स्थानीय निवासियों को बदबू के कारण उल्टी और दस्त जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुर्गियों के मल को खुले में फेंकने से आसपास के क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। ग्राम पंचायत सिंनोधा के पूर्व सरपंच लक्ष्मणगिरी और सोहन कुमार ने चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि बरसात के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो सकती है। बारिश का पानी अपशिष्ट को बहाकर सड़कों और नालियों के माध्यम से गांव में ला सकता है। स्थानीय निवासी हरिशंकर कुमार के अनुसार, जब हवा गांव की तरफ आती है, तो असहनीय बदबू के कारण भोजन करना मुश्किल हो जाता है। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से ग्रामीणों में निराशा और असंतोष बढ़ता जा रहा है। अजय कुमार ने कहा कि कचरा अपने प्लांट की जमीन में फैला रहे हैं। वहीं पर्यावरण अधिकारी रावड़े ने कहा कि जांच की जाएगी, आपके माध्यम से जानकारी मिल रही है। इसके अलावा पशुपालन विभाग के अधिकारी रामस्वरूप वर्मा ने कहा कि जांच और परीक्षण किया जाएगा।
No comments