रायपुर। 5 जून 2025 की रात्रि करीब 1 बजे कुछ युवकों और युवतियों के बीच महादेव घाट स्थित विसर्जन कुण्ड में मारपीट की घटना सामने आई, जिसका वी...
रायपुर।
5 जून 2025 की रात्रि करीब 1 बजे कुछ युवकों और युवतियों के बीच महादेव
घाट स्थित विसर्जन कुण्ड में मारपीट की घटना सामने आई, जिसका वीडियो सोशल
मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस घटना के दोनों पक्षों की शिकायतों पर पुलिस ने
अपराध क्रमांक 228/25 और 233/25 दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। जांच के
दौरान घटना में सम्मिलित 5 युवतियों को पूछताछ के लिए डीडीनगर थाना बुलाया
गया। वायरल वीडियो और मोबाइल की जांच में पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य मिले।
युवतियों के मोबाइल में अनैतिक व्यापार से जुड़े फोटो, वाट्सएप चैट्स,
विभिन्न ग्राहकों के साथ रेट व लोकेशन के उल्लेख वाली बातचीत पाई गई। इससे
पहले भी इस गतिविधि को लेकर पुलिस को गुप्त सूचनाएं प्राप्त हुई थीं, जिनकी
पुष्टि अब हो गई है। इन सबूतों के आधार पर थाना डीडी नगर पुलिस ने अपराध
क्रमांक 237/25 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत
मामला दर्ज करते हुए 5 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं 3 युवतियां
अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले
की विस्तृत विवेचना जारी है और जल्द ही फरार युवतियों को भी गिरफ्तार किया
जाएगा।
No comments