रायपुर। भनपुरी निवासी मयंक मानिकपुरी की इंस्टाग्राम के जरिए गुढिय़ारी चूनाभट्टी की सरिता से दोस्ती हुई। करीब चार साल से दोनों के बीच इं...
रायपुर।
भनपुरी निवासी मयंक मानिकपुरी की इंस्टाग्राम के जरिए गुढिय़ारी चूनाभट्टी
की सरिता से दोस्ती हुई। करीब चार साल से दोनों के बीच इंस्टाग्राम के
जरिए चैटिंग चली। इसके बाद सरिता ने फोन करके उसे मोतीबाग गार्डन में मिलने
के लिए बुलाया। शाम करीब 6.30 बजे वह गार्डन में मिलने गया और सरिता से
बातचीत कर रहा था कि उसके परिचित के दो युवक पहुंच गए। एक युवक ने मयंक को
पकड़ लिया और दूसरे ने उससे मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद सिर में चाकू से
हमला कर युवती और आरोपी युवक वहां से भाग निकले। लहुलूहान हालत में युवक
कोतवाली थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने
दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है।
No comments