रायपुर: प्रदेश में आपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन ऐसे चोरी लूट जैसे आपराधिक वारदातों की खबरें आती रहती हैं, जिनक...
रायपुर:
प्रदेश में आपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन ऐसे
चोरी लूट जैसे आपराधिक वारदातों की खबरें आती रहती हैं, जिनके खिलाफ पुलिस
प्रशासन लगातार सक्रिय रूप से कार्रवाई कर रहा है और आपराधियों पर लगाम
लगाने की कोशिश कर रहा है। राजधानी के गुढियारी थाना क्षेत्र के नया तालाब
इलाके से भी एक लूट की वारदात सामने आई थी, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते
हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे लूट की राशि और सामान बरामद
कर लिया है। बता दें कि, यह लूट तेलघानी नाका स्थित तनिष्क एंटरप्राइजेज
में मुंशी सूरज साहू के साथ हुई थी। अपराधी उनसे 8 लाख 75 हजार 800 की नगदी
लूटकर फरार हो गए थे। सूरज साहू ने पुलिस को बताया कि वह उक्त रकम अपने
इलेक्ट्रिक स्कूटी की डिक्की में रखकर कार्यालय से सेठ के घर (नया तालाब,
गुढियारी) जा रहा था। इसी दौरान नया तालाब के पास दो अज्ञात युवक, मुंह
ढककर पीछे से आए और उसे ओवरटेक कर स्कूटी रोक ली। बदमाशों ने चाकू दिखाकर
उसे धक्का देकर गिरा दिया और स्कूटी सहित डिक्की में रखे पूरे रुपये लेकर
फरार हो गए। इसकी सूचना पीड़ित ने संबंधित थाने में दी। घटना की सूचना
मिलते ही गुढियारी थाना और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल
कार्रवाई शुरू की। त्वरित जांच व सटीक सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को
गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई पूरी नगदी, स्कूटी
और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से विस्तृत पूछताछ
कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि उनके पीछे कोई संगठित गिरोह तो
नहीं है। मामले में आगे की जांच जारी है।
No comments