रायपुर। पंडरी कपड़ा मार्केट में नगर निगम द्वारा दूकानों को सील किए जाने की कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों ने मंगलवार को मोर्चा खोल दिया। ...
रायपुर।
पंडरी कपड़ा मार्केट में नगर निगम द्वारा दूकानों को सील किए जाने की
कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों ने मंगलवार को मोर्चा खोल दिया। विरोध में
व्यापारियों ने बाजार के सभी प्रवेश द्वारों पर ताले जड़ दिए और साफ कहा –
“जब तक समाधान नहीं होगा, तब तक गेट नहीं खुलेंगे।”
दरअसल, नगर निगम
की टीम ने सड़क के दोनों किनारों पर बनी उन दुकानों को सील किया है, जिनके
गेट सड़क की ओर खुले हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह नियमों का
उल्लंघन है और दुकान का मुख्य प्रवेश द्वार अंदर की ओर होना चाहिए, ताकि
फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण न हो।
इस कार्रवाई से नाराज़
व्यापारियों ने एकजुट होकर सभी गेट बंद कर दिए और कारोबार पूरी तरह ठप कर
दिया। व्यापारियों का कहना है कि वे वर्षों से वहीं पर व्यापार कर रहे हैं
और अब अचानक ऐसी कार्रवाई से उनकी रोज़ी-रोटी पर असर पड़ रहा है।
वर्तमान
में स्थानीय विधायक पुरंदर मिश्रा से व्यापारियों की बातचीत जारी है, वहीं
मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है ताकि हालात काबू में रहें
व्यापारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उन्हें उचित समाधान और आश्वासन
नहीं मिलेगा, तब तक कपड़ा मार्केट का कोई भी गेट नहीं खोला जाएगा।
No comments