इंदौर । राजा रघुवंशी की मां उमा ने सोनम रघुवंशी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उसने अपना मंगलदोष दूर करने के लिए मेरे बेटे की बलि चढ़ा दी...
इंदौर
। राजा रघुवंशी की मां उमा ने सोनम रघुवंशी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि
उसने अपना मंगलदोष दूर करने के लिए मेरे बेटे की बलि चढ़ा दी। उमा रघुवंशी
ने कहा कि सोनम के परिवार वाले तंत्र क्रिया में विश्वास करते हैं। उसने
शादी के बाद बेटे को कामाख्या मंदिर जाने के लिए कहा था। राजा की मां के
अनुसार सोनम ने राजा से यह कहा था कि कामाख्या मंदिर में दर्शन करने के बाद
ही वो पारिवारिक जीवन की शुरुआत करेंगे। इतना ही नहीं जब राजा की लाश मिली
तो उसके बाद सोनम के परिवार वालों ने किसी तांत्रिक के कहने पर बेटी की
फोटो दरवाजे पर उल्टी लटका दी थी, जिससे की वो मिल जाए। उमा रघवुंशी का
कहना है कि अप्रैल में राजा और सोनम का रोका हुआ था। उस दौरान ही सोनम के
परिवार वालों ने तुंरत शादी की तारीख निकलवा ली। हम लोग इतनी जल्द शादी
करने को तैयार नहीं थे, लेकिन उन्होंने इसे जल्दी करने के लिए कहा। राजा
रघुवंशी के पिता अशोक रघुवंशी ने भी यहीं शंका जताई है। उनका कहना है कि
सोनम और राजा दोनों की कुंडली में मंगल दोष था। ऐसे में अपने ऊपर से मंगल
दोष खत्म करने और फिर शादी करने के लिए सोनम ने राजा की हत्या करवाई।
No comments