इंदौर/शिलांग । इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के चारों आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया है। इंदौर पुलिस के बाद अब शिलांग...

इंदौर/शिलांग
। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के चारों आरोपियों
ने जुर्म कबूल लिया है। इंदौर पुलिस के बाद अब शिलांग पुलिस ने भी इसकी
पुष्टि कर दी है। शिलांग के एसपी विवेक स्येम ने कहा कि सभी आरोपियों से
पूछताछ जारी है। इससे पहले इंदौर क्राइम ब्रांच के एसीपी पूनम चंद यादव के
मुताबिक, आरोपियों ने न केवल हत्या की बात कबूल की, बल्कि यह भी खुलासा
किया कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी घटनास्थल पर मौजूद थी और उसने अपने पति
को मरते हुए देखा। एसीपी ने आगे बताया कि पहला वार विशाल उर्फ विक्की
ठाकुर ने किया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि कैसे उन्होंने ने
राजा रघुवंशी पर हमला किया और बाद में उनके शव को गहरी खाई में फेंक दिया।
बता दें, शिलांग पुलिस ने इंदौर पुलिस की मदद से सोनम के कथित प्रेमी राज
कुशवाह सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब सभी को शिलांग लाया
गया है, जहां एसआईटी पूछताछ करेगी। सीन रिक्रिएट भी किया जाएगा।
No comments