इस्लामाबाद । साल 2019 में बालाकोट हवाई हमले के दौरान पाकिस्तानी सीमा में चल गए भारतीय सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने वाले...
इस्लामाबाद । साल 2019 में बालाकोट हवाई हमले के दौरान पाकिस्तानी सीमा में चल गए भारतीय सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने वाले पाकिस्तान सेना के मेजर की आतंकी मुठभेड़ में मौत हो गई है। मेजर का नाम मुईज अब्बास शाह था, जो खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों के साथ झड़प में मारे गए। पाकिस्तान सेना ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी है। पाक सेना के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने दक्षिण वजीरिस्तान जिले में एक ऑपरेशन चलाकर 11 आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।
No comments