रायपुर । रायपुर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने चिट-फंड कंपनी के फरार डायरेक्टर को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने साल 2019 में लोगों ...
रायपुर
। रायपुर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने चिट-फंड कंपनी के फरार डायरेक्टर को
महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने साल 2019 में लोगों को पैसे
दुगने करने का लालच देकर कंपनी में इन्वेस्ट कराया था। समय गुजरने के बाद
जब लोगों ने रुपए वापस मांगे तो वह कंपनी बंद यह पूरा मामला राजेंद्र नगर
थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2019 में न्यू
राजेंद्र नगर थाने में FIR दर्ज हुई। संतोष कुमार साहू और अन्य आवेदकों ने
बताया कि साईं प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टरों ने साढ़े 6
साल में पैसे दुगने करने का लालच दिया। लोगों ने कंपनी में लाखों रुपए
इन्वेस्ट कर दिए। समय गुजरने के बाद कंपनी के डायरेक्टर फरार हो गए। इस
मामले में पुलिस ने चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर बाला साहब भापकर, वंदना
भापकर, शशांक भापकर, शैलेष अमृत भोईर को पहले गिरफ्तार कर लिया है। घटना के
बाद से पुलिस एक अन्य डायरेक्टर प्रथमेश नितिन मिरजकर की तलाश कर रही थी
जिसे महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के
खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है।
No comments