Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

रायपुर सदर बाजार में ज्वेलर्स दुकान के कारीगर की हत्या

 रायपुर। रायपुर के सदर बाजार में एक ज्वेलर्स दुकान के कारीगर की हत्या कर दी गई है। वो कोलकाता का रहने वाला था। ज्वेलरी दुकान में गहने बनान...

 रायपुर। रायपुर के सदर बाजार में एक ज्वेलर्स दुकान के कारीगर की हत्या कर दी गई है। वो कोलकाता का रहने वाला था। ज्वेलरी दुकान में गहने बनाने का काम करता था। सदर बाजार में हनुमान मंदिर की सकरी गलियों से गुजरते हुए एक युवक से टकरा गया। पुलिस के मुताबिक, 2 जून की रात 12 बजे सूचना मिली कि हनुमान मंदिर गली के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है। मौके पर पुलिस ने घायल सूजान सरकार निवासी हावड़ा पश्चिम बंगाल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान की। आरोपी हत्या के बाद भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसे दबोच लिया। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। आरोपी दीपक लोहार निवासी गोबरा नवापारा ने पूछताछ में बताया कि, वह देर रात गली से गुजर रहा था। तभी सूजान सरकार और वह आपस में टकरा गए। इसके बाद आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए अपने पास रखे चाकू उसके सीने में घोप दिया। जिससे सूजान की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

No comments