Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

अमिताभ बच्चन ने 'शोले' के 20 रुपये के पुराने टिकट की तस्वीर शेयर की

   मुंबई । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' के 20 रुपये के पुराने टिकट की तस्वीर सोयाल मीडिया पर शे...

  

मुंबई । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' के 20 रुपये के पुराने टिकट की तस्वीर सोयाल मीडिया पर शेयर की है। अमिताभ बच्चन ने वर्ष 1975 में प्रदर्शित ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ के पुराने सिनेमा हॉल टिकट की तस्वीर पोस्ट की और बताया कि उस समय इस टिकट की कीमत केवल 20 रुपये थी। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में मुंबई स्थित अपने आवास के बाहर प्रशंसकों से साप्ताहिक मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं और इसके साथ ही ‘शोले’ के टिकट की तस्वीर भी दिखाई। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “शोले का टिकट… जिसे संभाल कर रखा गया, जो ऊपर लिखी हुई बातों को सच साबित करता है… कीमत सिर्फ 20 रुपये थी। अमिताभ ने लिखा, “मुझे बताया गया है कि आजकल सिनेमा हॉल में एक कोल्ड ड्रिंक की कीमत यही है… क्या ये सच है? बहुत कुछ कहने को है, लेकिन कह नहीं रहा… प्यार और सम्मान”।

No comments