Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

क्यों उड़ी थी शिल्पा शिरोडकर की मौत की झूठी खबर

   मुंबई । अभिनेत्री शिल्पा शिरोड़कर की मानें तो उनकी जिंदगी में एक लम्हा ऐसा आया था, जब मीडिया में उनकी गोली मारकर हत्या की झूठी खबर वायरल...

  

मुंबई । अभिनेत्री शिल्पा शिरोड़कर की मानें तो उनकी जिंदगी में एक लम्हा ऐसा आया था, जब मीडिया में उनकी गोली मारकर हत्या की झूठी खबर वायरल हो गई थी। 51 साल की एक्ट्रेस ने एक हालिया बातचीत में यह खुलासा किया है। उनके साथ यह घटना फिल्म रघुवीर की शूटिंग के दौरान हुई थी। वे इसकी शूटिंग के लिए मनाली में थीं।
रघुवीर फिल्म की शूटिंग के दौरान उड़ी थी अफवाह

इंडस्ट्री में उनके संघर्ष के दौर से पहले, 1995 में आई उनकी फिल्म "रघुवीर" की शूटिंग के दौरान उनकी मौत की झूठी अफवाहें फैली थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में, शिल्पा ने उस दौर को याद किया कि जब वह मनाली में शूटिंग कर रही थीं, तब उनके माता-पिता टेंशन में आ गए थे। उन्होंने खुलासा किया कि उस वक्त अफवाह फैल गई थी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हालांकि उसके पीछे का सच क्या है शिल्पा ने इस बारे में खुद खुलासा किया है।

शिल्पा ने किया बड़ा खुलासा

शिल्पा ने बताया उनकी गोली मारकर हत्या की अफवाहों को प्रचार के तौर पर इस्तेमाल करने का विचार फिल्म मेकर गुलशन कुमार का था। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने उस समय को याद किया जब उन्हें इन अटकलों के बारे में पता भी नहीं था। उनकी फिल्म "बेवफा सनम" की रिलीज के बाद, उनकी मौत की अफवाहें फैलने लगीं। उन्होंने कहा, "मैं कुल्लू मनाली में थी। मेरे पिताजी होटल में फोन करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे। मैं वहां सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही थी। वहां शूटिंग देख रहे सभी लोग यही सोच रहे थे कि यह शिल्पा है या कोई और, क्योंकि उन्हें यह खबर पता थी।"
टेंशन में आ गए थे माता-पिता

शिल्पा ने आगे कहा, "जब मैं कमरे में वापस आई, तो लगभग 20-25 मिस्ड कॉल पड़े थे। मेरे माता-पिता टेंशन में थे, अखबार में हेडलाइन थी कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।"

हालांकि, फिल्म के निर्माता गुलशन कुमार ने बाद में स्पष्ट किया कि यह प्रमोशन की एक तकनीक थी। एक्ट्रेस ने बताया, "जब उन्होंने मुझे बताया, तो मैंने कहा, 'ठीक है'। हां, लेकिन ये थोड़ा ज्यादा हो गया। उस समय कोई पीआर नहीं थी। कुछ पता ही नहीं था ना। मुझे आखिरी बार पता चला कि ऐसा कुछ होने वाला है। उस समय कोई भी इन चीजों की परमिशन नहीं लेता था। फिल्म अच्छी चली, इसलिए मैं ज्यादा नाराज नहीं हुई।"

No comments