Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, July 20

Pages

ब्रेकिंग

पार्षद ने अपनी दादी का गला दबाया

   बिलासपुर: जमीन विवाद के चलते सकरी क्षेत्र के पार्षद ने अपनी 70 साल की दादी का गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी है। मारपीट से सहमी वृद्...

  

बिलासपुर: जमीन विवाद के चलते सकरी क्षेत्र के पार्षद ने अपनी 70 साल की दादी का गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी है। मारपीट से सहमी वृद्धा ने घटना के एक सप्ताह बाद घटना की शिकायत सकरी थाने में की है। वृद्धा की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। कुदुदंड में रहने वाली राजकुमारी भारते (70) ने अपने पोते अमित भारते के खिलाफ सकरी थाने में शिकायत की है। महिला ने बताया कि उनके पति की पैतृक संपत्ति सकरी के दलदलिहापारा में है। इसमें उनके बेटे, बहू और पोता-पोती रहते हैं। एक सप्ताह पहले वे अपने नाती नंदकुमार भारते के साथ दलदलिहापारा गई थी। इसी दौरान उनका पोता अमित भारते आया। उसने अपनी दादी से जमीन बिक्री के संबंध में बात करते हुए गाली-गलौज की। उसने अपनी दादी को जमीन बेचने से मना करते हुए अश्लील गालियां दी। इसका विरोध करने पर पार्षद अमित भारते ने अपनी दादी का गला दबा दिया।

No comments