रायपुर। भू-माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी फिर से दूसरे की जमीन के सामने ही बाउंड्री वॉल खड़ा कर दिया. म...
रायपुर।
भू-माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी फिर
से दूसरे की जमीन के सामने ही बाउंड्री वॉल खड़ा कर दिया. मामले की शिकायत
कलेक्टर-एसडीएम से हुई है. अब इंतजार है कि प्रशासन कब ठोस कार्रवाई कर इस
तरह की हिमाकत करने वाले भू-माफिया पर लगाम कसता है.
जमीन मालिक
रायपुर निवासी नेहा जैन ने कलेक्टर-एसडीएम से की गई शिकायत में बताया कि
कॉदूल, तहसील व जिला रायपुर में उन्होंने जमीन क्रय किया है, जमीन पर जाने
वाले रास्ते को शिव चक्रधारी ने अवैध तरीके से बंद कर दिया है, जिससे
उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. नेहा जैन ने पत्र के माध्यम से
अनुरोध किया है कि शिव चक्रधारी द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग को रोक कर
ब्लॉक किए गए रास्ते को खुलवाया जाए.
बता दें कि इस अवैध प्लॉटिंग
के संबंध में लल्लूराम डॉट कॉम के माध्यम से पहले भी खबर चलाई गई थी. वहीं
इसके पहले भी पत्र के माध्यम से जमीन मालिक ने पहले भी शिकायत की थी, जिस
पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. परेशानियों को देखते हुए कलेक्टर से
त्वरित और उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है.
No comments