रायपुर: राजधानी में साइबर ठगों ने छत्तीसगढ़ पुलिस के आरक्षक को टेलीग्राम के माध्यम से ठग लिया। पुलिस मुख्यालय में एसआईबी में पदस्थ आरक्...
रायपुर: राजधानी में साइबर ठगों ने छत्तीसगढ़ पुलिस के आरक्षक को टेलीग्राम के माध्यम से ठग लिया। पुलिस मुख्यालय में एसआईबी में पदस्थ आरक्षक पृथ्वीराज सिंह से करीब 20 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई है। खम्हारडीह थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 जून को सिस्टमबिजनेस.काम के ऑनर राजेश विश्वकर्मा और आयुषी नामक महिला ने आरक्षक से संपर्क किया। दोनों ने उसे ऑनलाइन बिजनेस में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। भरोसा दिलाने के लिए पृथ्वीराज सिंह को टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया, जहां उसे वर्चुअल मुनाफा दिखाया गया।
No comments