Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

अरपा प्रोजेक्ट के ठेकेदार पर 3 करोड़ का जुर्माना, ठेका भी निरस्त

   बिलासपुर: बिलासपुर स्मार्ट सिटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए काम को लटका कर रखने वाले ठेका कंपनियों पर करोड़ों का अर्थदंड लगाया है और ठेके...

  

बिलासपुर: बिलासपुर स्मार्ट सिटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए काम को लटका कर रखने वाले ठेका कंपनियों पर करोड़ों का अर्थदंड लगाया है और ठेके को भी निरस्त कर दिया गया है। स्मार्ट सिटी की इस कार्रवाई से ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है।पहली कार्रवाई अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन योजना के तहत नदी की बांयी ओर इंदिरा सेतु से पुराना पुल तक निर्माणाधीन सड़क कार्य पर की गई है। योजना के दूसरे चरण के तहत 49 करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से इस नदी की बांयी ओर समतलीकरण, रिटेनिंग वाल, टोवाल, नाला, सड़क समेत अन्य कार्य किए जाने थे। इसके लिए मेसर्स गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर को कार्यादेश जारी किया गया था।

No comments