सुकमा: छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों और उनके समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए चलायी जा रही योजनाओं का असर अब...
सुकमा:
छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों और उनके समाज की
मुख्य धारा में लाने के लिए चलायी जा रही योजनाओं का असर अब नजर आने लगा
है। क्षेत्र के छोटे-बड़े माओवादी लगातार आत्म समर्पण करके समाज की मुख्य
धारा में लौट रहे हैं। एकबार फिर सुकमा जिले में 33 लाख के 20 माओवादियों
ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में 09 महिला और 11 पुरुष
माओवादी शामिल हैं। मिली जानाकारी के अनुसार, बुधवार को इन माओवादियों ने
जिला एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ अधिकारी के समक्ष किया आत्म समर्पण। इन
माओवादियों के सिर पर 33 लाख का इनाम रखा गया था। आत्मसमर्पण करने वाले 20
माओवादियों में एक पीएलजीए हार्डकोर महिला माओवादी भी शामिल है।



No comments