Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

छत्तीसगढ़ में एनआईए ने धन उगाही में लगे चार माओवादियों के विरुद्ध दायर किया आरोप पत्र

   जगदलपुर। राज्य में हिंसक गतिविधियों के लिए धन उगाही में लिप्त चार माओवादियों के विरुद्ध राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने आरोप पत्र द...

 


 जगदलपुर। राज्य में हिंसक गतिविधियों के लिए धन उगाही में लिप्त चार माओवादियों के विरुद्ध राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने आरोप पत्र दायर किया है। इनमें से एक आरोपित फरार है। सभी आरोपित मूलवासी बचाओ मंच (एमबीएम) से जुड़े थे, जो कि माओवादी हिंसकों का प्रमुख संगठन है। इसे पिछले साल अक्टूबर में राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ विशेष सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम, 2005 के तहत प्रतिबंधित किया गया था। मई 2023 में बीजापुर पुलिस ने दो एमबीएम कार्यकर्ताओं गजेंद्र मंडावी और लक्ष्मण कुंजाम को छह लाख रुपये के साथ पकड़ा था।

आरोपित माओवादी हिंसकों के लिए आर्थिक संसाधन जुटाने, संग्रह करने और उन्हें वितरित करने का काम कर रहे थे, ताकि माओवादी हिंसक गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा सके। इनके द्वारा वसूली गई धनराशि का उपयोग सरकार विरोधी प्रदर्शनों को आयोजित करने और राज्य में विकास कार्यों को बाधित करने में इस्तेमाल किया गया।

मंडावी और कुंजाम के विरुद्ध जांच एजेंसी पहले ही आरोप पत्र दायर कर चुकी है। इनसे पूछताछ के आधार पर सुनीता पोटाम, शंकर मुचाकी और दशरथ मोदियाम को भी गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक आरोपित मल्लेश कुंजाम फरार है। उक्त चारों के विरुद्ध मंगलवार को आरोप पत्र दायर किया गया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है। शाह शुक्रवार तीन अक्टूबर की रात अहमदाबाद से रायपुर पहुंचेंगे। नवा रायपुर स्थित रिसार्ट में रात्रि विश्राम के बाद चार अक्टूबर की सुबह दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे। शाह मांझी, मुरिया पुजारियों से चर्चा करेंगे। इस दौरान शाह बस्तर में चल रहे माओवादी विरोधी अभियान की समीक्षा करेंगे।

शहरी क्षेत्रों में शीर्ष माओवादियों के लिए सुरक्षित ठिकानों की तलाश कर रहे माओवादी दंपती जग्गू उर्फ रमेश कुरसम व उसकी पत्नी कमला को पुलिस ने 24 सितंबर को रायपुर से गिरफ्तार किया था। दंपती पर 13 लाख रुपये का इनाम था। कमला को पुलिस ने जेल भेज दिया था, जबकि रमेश को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था।

राज्य अन्वेषण अभिकरण (एसआईए) ने बिलासपुर स्थित एनआईए कोर्ट में रमेश को पेश किया, जहां से उसे नौ अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इससे पहले एजेंसी ने उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। रमेश से पूछताछ के बाद कोरबा से उसके साथी रामा किचाम को भी गिरफ्तार किया गया था।

No comments