नई दिल्ली । भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे खेला, ...
नई दिल्ली । भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे खेला, जिसमे दोनों महान बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी हुई, जिसने टीम इंडिया को 9 विकेट से जीत दिलाई। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया, लेकिन विराट-रोहित की इस धमाकेदार पारी ने फैंस को इमोशनल कर दिया। मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर रोहित-कोहली के आखिरी मैच को लेकर भावुक नजर आए। रिपोर्ट्स के अनुसार, SEN क्रिकेट पर एक कॉमेंटेटर मैदान पर मौजूद दोनों बल्लेबाजों की तारीफ कर रहे थे।



No comments