इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच अदियाला जेल प्रशासन ने बड़ा अपडेट जारी किय...
इस्लामाबाद
। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर चल रही
चर्चाओं के बीच अदियाला जेल प्रशासन ने बड़ा अपडेट जारी किया है।
पाकिस्तानी न्यूज़ पोर्टल जियो के अनुसार, रावलपिंडी जेल अधिकारियों ने कहा
कि इमरान खान को किसी भी प्रकार से जेल से ट्रांसफर किए जाने की खबरें
असत्य हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं और
उन्हें आवश्यक सभी मेडिकल सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। गुरुवार सुबह X
पर जारी बयान में PTI ने कहा कि इमरान खान की सेहत से जुड़ी अफवाहें
‘अफगान, भारतीय मीडिया तथा विदेशी सोशल मीडिया अकाउंट्स’ द्वारा फैलाई जा
रही हैं। पार्टी ने मांग की कि सरकार और गृह मंत्रालय तुरंत इन अफवाहों को
खारिज करे और इमरान खान व उनके परिवार के बीच एक बैठक का प्रबंध करे। PTI
ने यह भी कहा कि सरकार को इमरान खान की सेहत, सुरक्षा और जेल में उनकी
मौजूदा स्थिति पर एक “औपचारिक और पारदर्शी” बयान जारी करना चाहिए।



No comments