मुंबई । एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने हाल ही में अपने जीवन के उन दौरों पर खुलकर बात की, जब उन्होंने अपने पहले पति फरहान फर्नीचरवाल...
मुंबई
। एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने हाल ही में अपने जीवन के उन दौरों
पर खुलकर बात की, जब उन्होंने अपने पहले पति फरहान फर्नीचरवाला से शादी के
बाद बॉलीवुड से दूरी बना ली थी। पूजा ने बताया कि फरहान का परिवार बेहद
रूढ़िवादी था और शादी के बाद उनका करियर लगभग ठहर गया। उन्होंने यह भी कहा
कि उस दौर में वह पूरी तरह अकेली पड़ गई थीं और उन्हें किसी तरह की अलिमनी
भी नहीं मिली। vहालांकि पूजा बेदी और फरहान फर्नीचरवाला को अलग हुए दो दशक
से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन दोनों आज भी एक-दूसरे के बेहद करीब हैं। पूजा
ने बताया कि फरहान की दूसरी शादी पर वे दिल से खुश थीं, क्योंकि वे उनकी
पत्नी को बचपन से जानती हैं।



No comments