रायपुर। राजधानी रायपुर में गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने लोहा कारोबारी, भूमि व्यापारी और उनसे जुड़े नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठ...
रायपुर।
राजधानी रायपुर में गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने लोहा कारोबारी, भूमि
व्यापारी और उनसे जुड़े नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर
एक साथ दबिश दी। जानकारी के अनुसार झारखंड और जबलपुर से आई IT की स्पेशल
टीमों ने शहर के प्रमुख कारोबारियों अरविंद अग्रवाल, अमर अग्रवाल, महेश
गोयल तथा उनसे जुड़े साझेदारों के आवास और कार्यालयों की घेराबंदी की।
कार्रवाई सुबह करीब 6 बजे से जारी है। दबिश के लिए झारखंड और जबलपुर से 80
से अधिक आयकर अधिकारी रायपुर पहुंचे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से CRPF की
22वीं बटालियन के 100 से ज्यादा सशस्त्र जवानों को पूरे अभियान में लगाया
गया है। शहर के कई पॉश इलाकों और कारोबारी केंद्रों में भारी सुरक्षा
व्यवस्था देखी जा रही है।



No comments