Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, July 26

Pages

ब्रेकिंग

बेमौसम बारिश ने किसानो की सब्जी- बाडी की चौपट

  कोरबा।  मौसम की बेरुखी और बेमौसम बारिश ने किसानो की सब्जी- बाडी की चौपट कर दिया है,कोरबा ब्लॉक के पंडरीपानी गांव में सब्जी की खेती करने वा...

 



कोरबा।
 मौसम की बेरुखी और बेमौसम बारिश ने किसानो की सब्जी- बाडी की चौपट कर दिया है,कोरबा ब्लॉक के पंडरीपानी गांव में सब्जी की खेती करने वाले किसानो की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है,पिछले दिनों हुई बारिश से पंडरीपानी गांव में फूलगोबी,प्याज़,आलू,भिंडी,करेला,

सेमी,बैगन की खेती को पूरी तरह चौपट कर दिया है,खेत में पड़ी सब्ज़ी मवेशियों का चारा बन गई है,धनकुंवर ने बताया की उसने एक एकड़ में सब्जी की खेती की थी, लेकिन बारिश और मौसम के उतार चढ़ाव के कारण पूरी तरह ख़राब हो गई है,अब नुकसानी का मुआवजा सरकार देगी तो ठीक नहीं देगी तो क्या करेंगे,वही गांव के ही किसान रामसाय पटेल  ने बताया की उसने एक एकड़ में करेला लगाया था,जो बारिश में ख़राब हो गया है,नुकसानी का मुआवजा कहा मिलता है,किसान को ही नुकसान सहना पड़ता है।

No comments