रायपुर । मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर क्षेत्र में किसान आत्महत्या मामले में कांग्रेस ने जांच समिति बनाई है। समिति किसान खोम...
रायपुर
। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर क्षेत्र में किसान आत्महत्या
मामले में कांग्रेस ने जांच समिति बनाई है। समिति किसान खोमन साहू की
आत्महत्या से जुड़े पूरे घटनाक्रम की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस
कमेटी को सौंपेगी।
प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक, मृतक किसान खोमन
साहू मानपुर क्षेत्र के निवासी थे और उन्होंने शासकीय सहकारी समिति से
बीज-खाद की खरीदी की थी। परिजनों का कहना है कि किसान लंबे समय से आर्थिक
दबाव और खेती से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहा था। आत्महत्या की घटना के बाद
इलाके में शोक और चिंता का माहौल है।
विधायक इंद्र साव मंडावी को
जांच कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। समिति में विधायक देवेंद्र यादव,
चंद्रशेखर साहू, कुंदर सिंह निषाद, मोहन सिंह चौहान और गोवर्धन साहू को
सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। इसके अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष
द्वय सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष शिवन यादव और सितेश मुदलियार को भी समिति
में शामिल किया गया है।
जांच समिति पीड़ित परिवार से मुलाकात कर
उनका पक्ष जानेगी, ग्रामीणों से बातचीत करेगी और संबंधित सहकारी संस्था के
साथ प्रशासनिक अधिकारियों से भी जानकारी जुटाएगी। समिति यह पता लगाने का
प्रयास करेगी कि किसान किन परिस्थितियों में आत्महत्या के लिए मजबूर हुआ और
क्या किसी स्तर पर लापरवाही या दबाव की भूमिका रही।
जांच पूरी होने
के बाद समिति अपनी विस्तृत रिपोर्ट छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी को
सौंपेगी, जिसके आधार पर आगे की रणनीति और कार्रवाई तय की जाएगी।
इस संबंध में आदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री (संगठन एवं प्रशासन) मलकीत सिंह गैदू द्वारा जारी किया गया है।



No comments