Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, August 2

Pages

ब्रेकिंग

राहुल गांधी का आठ अगस्त को शहडोल दौरा स्थगित

 शहडोल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आठ अगस्त को शहडोल के ब्यौहारी आने वाले थे। पिछले 20 दिनों से राहुल गांधी के दौरे को ...

 शहडोल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आठ अगस्त को शहडोल के ब्यौहारी आने वाले थे। पिछले 20 दिनों से राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारियां चल रहीं थीं। लेकिन रविवार को सूचना मिली 8 अगस्त को शहडोल में होने वाला राहुल गांधी का दौरा स्थगित कर दिया गया है। हालांकि राहुल गांधी के कार्यक्रम को स्थगित करने के पीछे का कारण नहीं बताया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी अघ्यक्ष शहडोल सुभाष गुप्ता ने बताया कि आठ अगस्त को राहुल गांधी का होने वाला दौरा स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद भोपाल में एक बड़ी बैठक प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ लेंगे, जिसमें शहडोल के कांग्रेस जन शामिल होंगे। इस बैठक के बाद कार्यक्रम तय होगा। राहुल गांधी का जो कार्यक्रम 8 अगस्त को होना था। वो फाइनल नहीं हुआ था लेकिन संभावित तारीख हमारे पास आई थी। अब किसी कारणवश वो कार्यक्रम 8 तारीख को नहीं हो पा रहा है। आगे जो तारीख तय होंगी वो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा हमें अवगत कराया जाएगा। अभी बारिश का दौर चल रहा है,शायद इसलिए कार्यक्रम को आगे किया गया है। 

No comments