Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, May 29

Pages

ब्रेकिंग

पत्नी की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

  कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बुधवार को हत्या का मामला सामने आया है। एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या कर दी। इसके...

 

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बुधवार को हत्या का मामला सामने आया है। एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या कर दी। इसके बाद खुद पति फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीटोला बदना का है। इस मामले में कुकदूर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है। लेकिन, अभी तक हत्या किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पंडरिया एसडीओपी पंकज पटेल ने बताया कि मंगलवार की रात एक युवक अपनी पत्नी को मारकर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पुलिस टीम के द्वारा पहुंचकर जांच किया जा रहा है। मृतक का नाम राम सिंग मरावी पिता तिजऊ मरावी है। वहीं उसके पत्नी का नाम सरोज बाई मरावी है। इस वारदात की जानकारी अगले दिन परिजनों को हुई, जब कमरे से दोनों ही बाहर नहीं निकले। कमरे में झांकने पर परिवार वालों को दोनों ही मृत मिले। जिसकी जानकारी परिवार ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को लेकर मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे में लिया है। वहीं पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

No comments