Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

छा गई अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की जोड़ी, रिलीज हुआ 'ओएमजी 2' का ट्रेलर

  मुंबई । साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'ओह माय गाॅड 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर ...

 

मुंबई । साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'ओह माय गाॅड 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर इस समय काफी बज बना हुआ है। वहीं, अब हाल ही में 'ओएमजी 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के पोस्टर्स और टीजर देखने के बाद से ही फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। साल 2012 में रिलीज हुई ओह माय गाॅड का इस बार सीक्वल रिलीज होने वाला है। रिलीज हुए ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की जोड़ी लोगों को पसंद आ रही है। बीते मंगलवार को फिल्म के मेकर्स ने ओएमजी 2 ट्रेलर रिलीज करने की घोषणा की थी। अब फाइनली अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक अहम मुद्दे को दुनिया के सामने लाया जाता है। ओह माय गाॅड फिल्म में परेश रावल कोर्ट में भगवान के खिलाफ केस लड़ते दिखाई देते हैं, जिसमें अक्षय कुमार कान्हा बनकर उनकी मदद करते हैं। इस बार अक्षय शिव के दूत बनकर पंकज त्रिपाठी का साथ देते दिखाई देंगे। ट्रेलर की शुरुआत में शिव की आकृति दिखाई जाती है। ट्रेलर में शिवजी अपने सबसे प्रिय नंदी को ये बताते हैं कि उनके भक्त पर बहुत बड़ी विपदा आने वाली है। वह शिव गण में से किसी एक को लेकर जाए और उनकी मदद करें। इसके बाद फिल्म की कहानी दिखाई जाती है, जिसमें पंकज त्रिपाठी खुद का ही केस लड़ते हैं। वे एक साधारण परिवार से हैं, लेकिन स्कूल में उनके बेटे के साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जो उनकी जिंदगी बदलकर रख देता है। पंकज त्रिपाठी का बेटा बदनामी के डर से सुसाइड करने जाता है। फिर पंकज अपने बेटे को दुनिया के सामने सही साबित करने के लिए केस लड़ते हैं।

No comments