Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

बड़ी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट तैयार कर साइबर ठग कर रहे ठगी

 रायपुर।  साइबर फ्राड का एक नया तरीका सामने आया है। साइबर अपराधी बिग बाजार, डी-मार्ट और बिग बास्केट जैसी दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बनाकर लो...

 रायपुर।  साइबर फ्राड का एक नया तरीका सामने आया है। साइबर अपराधी बिग बाजार, डी-मार्ट और बिग बास्केट जैसी दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। ठगों ने इन वेबसाइट्स से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर इंटरनेट मीडिया के जरिए उसका प्रचार किया और ज्यादा लोगों से ठगी करने के लिए उन्हें सस्ती ग्रोसरी का लालच दे रहे हैं। रायपुर पुलिस ने आनलाइन खरीदी करने वालों को अलर्ट किया है। इस तरह की ठगी को अंजाम देने के लिए ठग पहले लोगों को लालच देकर अपने जाल में फंसाने का काम करते हैं। इसके लिए वे असली जैसी दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बनाकर उसे प्रचारित करते हैं। इन वेबसाइट के नाम, लोगो सबकुछ ओरिजनल जैसे होते हैं जिससे लोग इन्हें सही समझ लेते हैं। लोगों को लालच देने के लिए स्कैमर्स ग्रोसरी पर हैवी डिस्काउंट और कैशबैक के आफर्स देते हैं, फिर जैसे ही कोई व्यक्ति पेमेंट के लिए इन फेक वेबसाइट पर अपनी डिटेल्स दर्ज करता है, ठग उसकी डिटेल्स चुराकर एकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं। साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू ने बताया कि ठगी से बचने के लिए आपको जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत है। जब भी आपको इंटरनेट मीडिया आदि जगहों पर इस तरह के विज्ञापन दिखें जिनमें ज्यादा डिस्काउंट या कैशबैक की बात की जा रही हो तो उन पर भरोसा करने से बचना चाहिए। आनलाइन खरीददारी करते समय हमेशा आफिशियल वेबसाइट या एप का ही इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल किसी भी वेबसाइट पर डालनी चाहिए।

No comments