Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, July 10

Pages

ब्रेकिंग

पुलिस-नक्सली के बीच हुआ मुठभेड़, नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप किए गए धवस्त

 

 दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा के सिमेल के दक्षिण में गट्टा पाल और परिया के बीच पहाड़ी में पुलिस ने धावा बोल दिया है। जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोध अभियान के तहत पुलिस जवानों ने लगभग 80-100 नक्सलियों के रहने की क्षमता वाले दो बड़े-बड़े नक्सली कैम्प ध्वस्त कर दिए हैं। 2 एकड़ क्षेत्र में फैले नक्सली ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त कर मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद। किया गया है। बता दें कि जिला दंतेवाड़ा में सुंदरराज पी. पुलिस आईजी बस्तर रेंज के मार्ग दर्शन एवं कमलोचन कश्यप डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज, अरविंद राय उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ रेंज सुकमा, किरण चव्हाण एसपी सुकमा, गौरव राय एसपी दंतेवाड़ा के निर्देशन में नक्सल विरोधी अभियान चलाये जा रहे हैं। जिसके तहत जिला सुकमा व दंतेवाड़ा के सरहदी क्षेत्र गोगुंडा, सिमेल, गट्टा पारा, के जंगल-पहाड़ी में दरभा डिवीजन के केरलापाल एरिया कमेटी एसजेडसीएम चैतु, बारसे देवा, जगदीश, जयलाल के साथ लगभग 25-30 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। जिसके बाद 22 अगस्त 2023 से 23 अगस्त 2023 तक डीआरजी सुकमा, एसटीएफ, 201 वाहिनी कोबरा व डीआरजी दंतेवाड़ा के संयुक्त बलों द्वारा विशेष नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया गया।

No comments