नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश में आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट दिखाने वाले ऐप्स पर एक्शन लिया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने...
नई
दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश में आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट दिखाने वाले
ऐप्स पर एक्शन लिया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने उल्लू
(Ullu), आल्ट (ALTT), बिग शॉट्स (Big Shots) और देशीफ्लिक्स (Desiflix)
जैसे 25 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के
अनुसार, पोर्नोग्राफिक कंटेंट और आपत्तिजनक एड दिखाने वाले ऐप्स की पहचान
करते हुए यह कदम उठाया है। शुक्रवार को जारी अधिसूचना में बनाया गया कि इस
बारे में सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को भी निर्देश जारी कर
दिया गया है। आदेश के बाद इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ने इन 25 ऐप्स को
अपने-अपने सर्वर से तुरंत बंद कर दिया है।
No comments