Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, August 8

Pages

ब्रेकिंग

सस्ती शराब को महंगी बोतलों में भरकर बेचा, गिरफ्तार

   रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। ये युवक सस्ती शराब को महंगी बोतलों में भर...

 

 रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। ये युवक सस्ती शराब को महंगी बोतलों में भरकर बेच दिया करता था। जिसे लोग ज्यादा दामों में भी खरीद लेते थे। पुलिस ने सूचना मिलते ही घर पर रेड मार कर 30 हजार की अवैध शराब भी जब्त किया है। सिविल लाइन पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम बनाकर रवाना की गई। पंडरी के काली नगर में कब युवक के घर पर पुलिस ने रेड मारी तो पता चला वहां कहानी कुछ और थी। मौके पर पुलिस को पहले शराब की सैकड़ो खाली बोतलें मिली। ये देखकर पुलिस भी चौक गई। पुलिस ने वहां मौजूद मध्यप्रदेश के निवासी बुद्धसेन जायसवाल को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। जब आरोपी बुद्धसेन से पुलिस ने पूछताछ की तो शुरुआत में वो टालमटोल करने लगा। फिर कड़ाई से पूछने पर उसने सच उगल दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो सस्ती शराब की बोतले खरीदकर लाता है। फिर उसे महंगी अंग्रेजी शराब की बोतलों पर ढाल देता है। जानकारी के मुताबिक, वो 300-400 के करीब कीमत की शराब को इस तरह से 3-4 हजार रुपयों में बेच देता था। इस मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है रायपुर एएसपी क्राइम पीतांबर पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की अवैध शराब और नशाखोरों के खिलाफ पुलिस पूरी सख्ती से काम कर रही है। बीतें दिनों भी अवैध शराब के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यदि कोई दुकानदार भी इस अवैध नशा से जुड़े सामान बेचता है तो उस पर भी एक्शन लिया जाएगा।

No comments

अनवर ढेबर के बेटे शोएब को जेल में बवाल काटना पड़ा भारी

छत्तीसगढ़ सिविल सोयायटी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दिया ऑफर

जमानत मिलने के बाद जुलूस निकालना पड़ गया भारी, पुलिस ने फिर ...

फोन चलाने से रोका तो भाई ने बेरहमी से कर दी बहन की हत्या

प्राइमरी स्कूल के एक ही रूम में लगती है तीन क्लास

नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म

24 लाख के इनामी माओवादियों ने किया सरेंडर

महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी

ट्रंप टैरिफ के सामने नहीं झुकेंगे मोदी, सामने आया पहला रिएक्...

'अभी तो बस शुरुआत है...' भारत के पलटवार पर Trump का जवाब, कह...