Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, July 16

Pages

ब्रेकिंग

राष्ट्रीय क्रास कंट्री प्रतियोगिता में जौहर दिखाएंगे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी

  बिलासपुर । राष्ट्रीय क्रास कंट्री प्रतियोगिता की तिथि व जगह घोषित कर दी गई है। यह प्रतियोगिता 15 जनवरी को बिहार में होगी। इसमें अन्य राज...

 

बिलासपुर । राष्ट्रीय क्रास कंट्री प्रतियोगिता की तिथि व जगह घोषित कर दी गई है। यह प्रतियोगिता 15 जनवरी को बिहार में होगी। इसमें अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ की टीम भी भाग लेगी। चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों का चयन भी कर लिया है। टीम मजबूत के साथ अनुभवी खिलाड़ियों से लैस है। राष्ट्रीय क्रास कंट्री प्रतियोगिता में देशभर की 40 टीमें में भाग लेंगी। चूंकि आयोजकों ने इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ को भी भेजी थी। इसके बाद यहां खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। छत्तीसगढ़ राज्य से 16 महिला और 16 पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके अलावा दो महिला प्रबंधक और दो महिला-पुरुष कोच होंगे। इस प्रतियोगिता में 29 राज्य रेलवे बैंक केंद्र शासित प्रदेश इत्यादि भाग लेंगे। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होने के कारण संघ ने खिलाड़ियों का कैंप भी बहतराई स्थित स्टेडियम में आयोजित किया है। टीम में अंडर-16, अंडर-18 व अंडर 20 के अलावा वरिष्ठ महिला, पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। इन सभी वर्गों में छत्तीसगढ़ की टीम का गठन किया गया है। कैंप के दौरान वरिष्ठ कोच द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ी भी पूरी गंभीरता के साथ अभ्यास कर रहे हैं, ताकि स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का वर्चस्व रहे। टीम पूरी तरह परिपक्व होकर भाग लेगी, तभी खिलाड़ियों को मेडल प्राप्त होगा। 

No comments