इंदौर: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और तेज गेंदबाज यजुवेंद्र चहल और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक हो चुका है। चहल ने अपने और धनश्री ...
इंदौर: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और तेज गेंदबाज यजुवेंद्र चहल और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक हो चुका है। चहल ने अपने और धनश्री वर्मा के बीच हुए तलाक को लेकर एक पॉडकास्ट में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने पहली बार इस तलाक को लेकर खुलकर बातें की हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि यह फैसला अचानक नहीं लिया गया है, काफी लंबे समय से इसे लेकर विचार किया जा रहा था। पॉडकास्ट के दौरान सवालों के जवाब में उन्होंने बताया कि दोनों के बीच जब तक सब कुछ तय नहीं हो गया, तब तक उन्होंने इस बात को सार्वजनिक नहीं किया गया। वे नहीं चाहते थे कि अधूरी और झूठी बातें सोशल मीडिया पर फैले।



No comments