Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, July 29

Pages

ब्रेकिंग
latest

बोरी में मिले नरकंकाल के रहस्य का राजफाश

   रायपुर।  छत्‍तीसगढ़ के रायपुर के विधानसभा इलाके के दोंदेकला स्थित पचेड़ा नाला में पिछले हफ्ते बोरी में मिले मानव कंकाल के रहस्य का राजफा...

 

 रायपुर।  छत्‍तीसगढ़ के रायपुर के विधानसभा इलाके के दोंदेकला स्थित पचेड़ा नाला में पिछले हफ्ते बोरी में मिले मानव कंकाल के रहस्य का राजफाश हो गया। पति ने ही चरित्र के शक में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद लाश को बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान दोंदेकला चार नंबर खदान निवासी साधना सिंह (32) के रूप में हुई थी। विधानसभा पुलिस थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि 25 नवंबर को दोंदेकला स्थित पचेडा नाला में सफेद प्लास्टिक की बोरी में एक लाश पड़ी होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब बोरी को बाहर निकाला, तब कंकालनुमा खोपडी बाहर दिखाई दी। खोपड़ी में लंबे काले बाल बिखरे हुए थे।  कंकाल का शेष भाग बोरी के अंदर था। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू की। मृतका की पहचान दोंदेकला चार नंबर खदान निवासी साधना सिंह के रूप में हुई। मूलत: बिहार के मधुबनी जिले के ग्राम सिधबकला निवासी आनंद सिंह पिता विक्रांत सिंह (28) से साधना का विवाह हुआ था। पिछले कुछ सालों से आनंद यहां पत्नी के साथ किराये के मकान में रहकर मजदूरी का काम करता आ रहा था। पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने वाले पति सहित स्वजन से विस्तृत पूछताछ कर अलग-अलग बयान लेने पर जानकारी मिली कि पत्नी के साथ आनंद सिंह का अक्सर विवाद होता रहता था। आनंद सिंह से पूछने पर वह बार-बार अपना बयान बदलकर गुमराह करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सख्ती बरतने पर टूट गया।

No comments