शहीद श्री नरेन्द्र शर्मा की प्रतिमा में मल्यार्पण कर किया नमन रायपुर । जिला मुख्यालय कवर्धा में शहीद कप सॉफ्ट बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का...
शहीद श्री नरेन्द्र शर्मा की प्रतिमा में मल्यार्पण कर किया नमन
रायपुर । जिला मुख्यालय कवर्धा में शहीद कप सॉफ्ट बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज विधिवत शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता शहीदों की स्मृति में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि देश में सुरक्षा में लगे भारत के लाखों वीर सपूतों की वजह से आज हम सब अमन और चौन की जिंदगी जी रहे हैं। देश की रक्षा के लिए मर मिटने वाले वीर सपूतों के बलिदान आने वाले पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा के स्रोत हैं। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के शहीद श्री नरेन्द्र शर्मा की प्रतिमा पर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित की और वर्ष 1971 में बांग्लादेश को लेकर हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध में शहीद श्री नरेन्द्र शर्मा के साहसिक कार्य का स्मरण किया। उपमुख्यमंत्री ने शहीद श्री नरेन्द्र शर्मा के परिवारजनों से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि 1971 में बांग्लादेश को लेकर भारत-पाकिस्तान में युद्ध हुआ था। इस युद्ध में कबीरधाम जिले के ग्राम दुल्लापुर (रबेली) निवासी नरेन्द्र शर्मा ने 20 वर्ष की छोटी सी उम्र में मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया। उनका जन्म 12 दिसम्बर 1951 को दुल्लापुर में हुआ था। वे राम स्नेही शर्मा व केवरा बाई के लाडले सुपुत्र थे। 11 जनवरी 1971 को राजस्थान रेजिमेंट अंतर्गत भारतीय सेना में शामिल होकर वे देश की सेवा करने लगे। इसी बीच भारत पाकिस्तान का युद्ध छिड़ गया। 1971 का युद्ध पाकिस्तानी सैनिकों के आत्मसमर्पण व बांग्लादेश के विभाजन से समाप्त हुआ, इस लड़ाई में गांव के गौरव श्री नरेन्द्र शर्मा मातृभूमि के लिए बलिदान हो गये।
No comments