Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, July 28

Pages

ब्रेकिंग

कार्रवाई के दौरान नगर निगम ने हटाया अवैध व्यापार

   बिलासपुर। बिलासपुर-पुराना बस स्टैंड के पास जर्जर हो चुके अपने तीन भवनों को आज नगर निगम ने ढहा दिया। तीनों बिल्डिंग की हालत जर्जर हो चुक...

 

 बिलासपुर। बिलासपुर-पुराना बस स्टैंड के पास जर्जर हो चुके अपने तीन भवनों को आज नगर निगम ने ढहा दिया। तीनों बिल्डिंग की हालत जर्जर हो चुकी थी,जिससे जन हानि की पूरी संभावना थी। जर्जर भवन और जनहानि की संभवना को देखते हुए निगम कमिश्नर अमित कुमार ने अतिक्रमण विभाग और भवन शाखा को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद आज नगर निगम की टीम ने तीनों भवनों को जमींदोज कर दिया। उक्त बिल्डिंग के आस-पास अवैध रूप से कबाड़ी समेत अन्य प्रकार के व्यापार भी संचालित किया जा रहा था, जिसे कार्रवाई के दौरान नगर निगम ने हटाया। पुराना बस स्टैंड के पास निगम की जमीन पर ही तीन अपूर्ण दुकानें थी,काफी सालों से आधे अधूरे निर्माण के बीच जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुकी थी। इन दुकानों के गिरने का डर था,जिससे जन हानि की संभावना थी। निगम कमिश्नर अमित कुमार ने भवन शाखा को तीनों दुकानों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। भवन शाखा की रिपोर्ट के बाद निगम कमिश्नर ने इन तीनों जर्जन दुकानों को तोड़ने के निर्देश दिए जिसके बाद आज निगम की टीम ने इन अपूर्ण दुकानों ढहा दिया। 

No comments