बैंकॉक । थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने संवैधानिक नैतिकता का उल्लंघन के आरोप में देश के प्रधानमंत्री सेरेथा थाविसिन को बुधवार को उनके प...
बैंकॉक । थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने संवैधानिक नैतिकता का उल्लंघन के आरोप में देश के प्रधानमंत्री सेरेथा थाविसिन को बुधवार को उनके पद से बर्खास्त कर दिया। अदालत ने अपने फैसले में कहा, ''पांच न्यायाधीशों की पीठ में से चार न्यायाधीशों ने यह निर्णय लिया है कि प्रतिवादी प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन थाईलैंड साम्राज्य की सरकार के मंत्री और प्रधानमंत्री का पद संभालने के लिए अयोग्य हैं क्योंकि उन्होंने संवैधानिक नैतिकता का उल्लंघन किया है और विश्वास खो दिया है।''
No comments