Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, July 17

Pages

ब्रेकिंग

ओवरटेक के चक्‍कर में बस ने ट्रक को मारी टक्कर, चार यात्री गंभीर रूप से घायल

  बालोद। छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले के एनएच-30 मार्ग पर बुधवार आज सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और यात्री बस के बीच टक्कर हो गई।...

 

बालोद। छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले के एनएच-30 मार्ग पर बुधवार आज सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और यात्री बस के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल यात्रियों को चारामा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। दरअसल, यह घटना पुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-30 धमतरी-जगदलपुर मार्ग के पास मरकाटोला घाट में हुई। जानकारी के अनुसार ओवरस्पीड बस ने ओवरटेक करते समय ट्रक को बगल से टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार चार यात्री बुरी तरह घायल हो गए। कांकेर कंपनी की बस धमतरी से जगदलपुर की ओर जा रही थी और ट्रक भी उसी दिशा में जा रहा था। मरकाटोला घाट के पास ओवरटेक करने के प्रयास में बस ने ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक से टक्‍कर के बाद बस में सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद, घायल यात्रियों को तत्काल चारामा के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया। मौके पर पहुंची पुरूर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे की जांच की जा रही है।

No comments