रायपुर - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नशीले पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन नार्कोस (N...
रायपुर - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नशीले पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन नार्कोस (NARCOS) के तहत वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर श्री रमन कुमार के मार्गदर्शन में दुर्ग आरपीएफ़ द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 07/08/2024 को दुर्ग-भिलाई के मध्य रेलवे लाइन किमी न 864/2ए के पास एक व्यक्ति को 02 नग ट्रॉली बैग के साथ देख पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम प्रेम प्रकाश नेताम, निवासी पाटन, ज़िला दुर्ग बताया। संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को बैग खोलकर दिखाने को कहा गया, दोनों ट्रॉली बैग में कफ सीरफ़ BLUEX-T मिला जिसका कोई वैध कागजात नही होना बताया। उक्त कफ सीरफ के नसीली पदार्थ होने की पुष्टि के लिए ड्रग निरीक्षक दुर्ग को घटनास्थल पर बुलाया गया जिनके द्वारा इसकी पुष्टि की गई। उक्त दोनों ट्रॉली बैग में नसीला पदार्थ BLUEX- T होने की पुष्टि होने के पश्चात कुल 508 नग बॉटल (प्रत्येक 100 मीली) को जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग रू 91,440/- है ज़ब्त कर उक्त व्यक्ति को NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनो ट्रॉली बैग सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी चौकी दुर्ग को सुपुर्द किया गया। जीआरपी चौकी दुर्ग के द्वारा उक्त के संबंध में अपराध क्रमांक 00/24 धारा 8सी और 21सी एनडीपीएस एक्ट दिनांक 07/08/2024 दर्ज किया गया।
No comments