Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, July 17

Pages

ब्रेकिंग

रायपुर स्टेशन पर लिफ्ट में व्यवधान कि घटना में सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

  लिफ्ट का ओवरलोडेड सेंसर फेल होने से लिफ्ट संचालन में बाधा आई रायपुर –  दिनांक 06.08.2024 को रायपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 01 पर लिफ्ट ...

 

लिफ्ट का ओवरलोडेड सेंसर फेल होने से लिफ्ट संचालन में बाधा आई

रायपुर –  दिनांक 06.08.2024 को रायपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 01 पर लिफ्ट में व्यवधान कि घटना में प्रथम दृष्टया यह पता चला कि लिफ्ट का ओवरलोडेड सेंसर ख़राब था यात्रियों के लोड को सेंस नहीं कर पाया और लोडसेंसर फेल हो गया। रायपुर स्टेशन पर लगी लिफ्ट के अंदर 08 पैसेंजर एक साथ आ -जा सकते हैं । लिफ्ट में कुल 528 किलो वजन की क्षमता है। यात्रियों की संख्या लगभग 10 के आसपास क्षमता से अधिक और अत्यधिक समान होने के कारण लिफ्ट ओवर लोडेड होने से उक्त घटना घटित हुई। इस लिफ्ट का मासिक मेंटेनेंस 22 जुलाई 2024 को किया गया था।

        घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत स्टेशन पर उपस्थित वाणिज्य विभाग के वाणिज्य निरीक्षक यादव राम ध्रुव, ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षी उमा के द्वारा शिफ्ट ऑफिसर सहायक उप निरीक्षक एस एस यादव को दिया, उक्त सूचना पाकर सहायक उप निरीक्षक एस एस यादव तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे एवं ऑपरेटिंग स्टाफ पंकज कुमार साहू, ट्रेन लाइटिंग स्टाफ विद्युत विभाग के संबंधित कर्मचारियों द्वारा लिफ्ट व्यवधान में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू किया उन्हें सुरक्षित रूप से लिफ्ट का कांच खोलकर बाहर निकल गया उक्त घटना में किसी भी यात्री को किसी भी तरह चोट नहीं आई एवं किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई । लिफ्ट में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया सभी यात्री ट्रेन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये । किसी भी यात्री को चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता नहीं पड़ी । वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियरों द्वारा विभागीय जांच की गई।


No comments