Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, July 20

Pages

ब्रेकिंग

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज

 मुंबई । बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज हो गया है। जब से इस फिल्म सिकंदर की घोषणा हुई है, तभी से द...


 मुंबई । बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज हो गया है। जब से इस फिल्म सिकंदर की घोषणा हुई है, तभी से दर्शक इसके हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगादॉस ने किया है, जबकि इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। टीज़र में सलमान खान का फुल एक्शन वाला अंदाज देखने को मिला है। टीजर में सलमान खान एक्शन करते आए और उनके कुछ जबरदस्त डॉयलाग ने लोगों का ध्यान भी खींच लिया। मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज करे हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, "सिकंदर आ रहा है इस ईद पर। पेश है फिल्म 'सिकंदर' का टीजर।" टीजर की शुरुआत सलमान खान की एंट्री की साथ होती है। बैकग्राउंड में सलमान की आवाज़ सुनाई देती है। वे कह रहे हैं, "दादी ने नाम सिकंदर रखा था, दादा ने संजय...और प्रजा ने राजा साहब।" इसके बाद एक्शन शुरू हो जाता है और विलेन के रोल में दिख रहे सत्यराज का डायलॉग्स सुनाई देता है, "अपने आपको बड़ा सिकंदर समझता है...इंसाफ दिलाएगा तू।" टीजर में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए हुए सलमान खान उन्हें चेतावनी देते हुए कहते है, 'कायदे में रहो, फायदे में रहो वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो।इससे पहले 18 फरवरी को साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें सलमान खान का इंटेंस लुक देखने को मिला था।  गौरतलब है कि सलमान खान आगामी ईद पर 'सिकंदर' के साथ बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं, इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी होंगी। 

No comments