Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में रचा इतिहास… पहली बार फेंका 90 मीटर का थ्रो

  दोहा : दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा  ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। शुक्रवार को दोहा में आयोजित...

 


दोहा : दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा  ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। शुक्रवार को दोहा में आयोजित डायमंड लीग मुकाबले में उन्होंने 90.23 मीटर दूर भाला फेंक कर न केवल दूसरे नंबर पर रहे, जर्मनी के जूलियन वेबर 91.06 मीटर के साथ शीर्ष पर और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 85.64 मीटर के साथ तीसरे नंबर पर रहे। नीरज ने पहली बार अपने करियर में 90 मीटर का जादुई आंकड़ा भी पार कर लिया। यह बेहतरीन प्रदर्शन न केवल उनकी निजी उपलब्धि है, बल्कि भारतीय एथलेटिक्स के लिए भी एक गौरवपूर्ण क्षण भी है। नीरज चोपड़ा के करियर में 90 मीटर पार करने की यह उपलब्धि लंबे समय से प्रतीक्षित थी। वह कई बार इस आंकड़े के करीब पहुंचे थे, लेकिन कुछ ही सेंटीमीटर से चूक जाते थे। 

No comments