Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

मामूली विवाद पर 22 साल के युवक की मौत

  राजनांदगांव: शहर में नशे का कारोबार अपराधों की जड़ बनता जा रहा है। लखोली क्षेत्र में यह काफी तेजी से पैर पसार रहा है। मंगलवार की देर शाम...

 

राजनांदगांव: शहर में नशे का कारोबार अपराधों की जड़ बनता जा रहा है। लखोली क्षेत्र में यह काफी तेजी से पैर पसार रहा है। मंगलवार की देर शाम यहां एक युवक की हत्या हो गई। 22 साल के युवक से मामूली विवाद पर आरोपी ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने शराब पी रखी थी, जिसके बाद ही विवाद खड़ा हुआ। यह बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंचा और तैश में आकर किए गए वार से युवक की मौत हो गई। मामले में एक आरोपी को पुलिस ने घटना के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया। लखोली के मुरुम खदान स्थित प्रधानमंत्री आवास निवासी अजय कुमार (22) की हत्या हो गई। घटना मंगलवार शाम साढ़े सात बजे की है। पुलिस के मुताबिक, घटना से पहले अजय ने पास ही रहने वाले ऑटो चालक सुरेंद्र साहू से बहस की थी। यह विवाद बढ़ता गया और फिर सुरेंद्र ने अजय की पिटाई कर दी। इस दौरान उसने अजय के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आई। घरवाले उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद शव परिवारवालों को सौंपा गया।

No comments