रायपुर: प्रदेश में 81 लाख राशन कार्डधारियों को एक साथ तीन महीने का चावल बांटने की सरकार की योजना पूरी तरह विफल हो गई है। जून माह के समा...
रायपुर:
प्रदेश में 81 लाख राशन कार्डधारियों को एक साथ तीन महीने का चावल बांटने
की सरकार की योजना पूरी तरह विफल हो गई है। जून माह के समाप्त होने में
केवल एक दिन बचा है, लेकिन अब तक बमुश्किल 48 प्रतिशत चावल ही बांटा जा सका
है। एनएआइसी वितरण सर्वर कल से बंद हो जाएगा, क्योंकि अभी तक केंद्र सरकार
से वितरण की तारीख 20 जुलाई तक करने के के लिए केंद्र को भेजे गए पत्र पर
कोई जवाब नहीं आया। बता दें कि कई स्थानों पर लाभार्थियों को केवल एक या दो
माह का चावल देकर बाकी अगले महीने देने की बात कही जा रही है। 'चावल
उत्सव' के नाम पर न केवल हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकानों तक बुलाया
गया, बल्कि गोदामों में चावल की अनुपलब्धता, संचयन की असमर्थता, और कुछ
स्थानों पर 20 रुपये किलो की दर से नकद भुगतान की बातें भी सामने आ रही
हैं। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि योजना को बिना तैयारी के लागू किया गया।
इसके अलावा नई ई-पाश मशीन का सर्वर भी वितरण में बाधा बन रहा है।
No comments