Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

5 जुलाई को नगरीय निकाय के कर्मचारियों का प्रदर्शन

  रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नवयुक्त अधिकारी/कर्म...

 

रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नवयुक्त अधिकारी/कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ (नगरीय निकाय) के बैनर तले कर्मचारी 5 जुलाई 2025 को सीएम हाउस का घेराव करेंगे।

संघ ने पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार के सामने तीन प्रमुख मांगें रखी हैं, जिनको लेकर कर्मचारियों में लंबे समय से नाराजगी है।धरने के माध्यम से कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।

कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया की 5 जुलाई के प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के कर्मचारी से करीब 10 हजार कर्माचारी प्रदर्शन में शामिल होगे। सभी रायपुर के घड़ी चौक से सीएम हाउस की ओर पैदल मार्च कर प्रदर्शन करेंगे।
इन तीन मांगो को लेकर प्रदर्शन

महीने की 1 तारीख को सैलरी भुगतान सुनिश्चित किया जाए, जिससे समय पर पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा किया जा सके।
नगरीय निकाय कर्मचारियों के लिए भी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाए, जैसा कि अन्य विभागों में किया जा चुका है।
जल्द पदोन्नति के लिए आवश्यक पदों की स्वीकृति दी जाए, जिससे कर्मचारियों को उनके कार्य के अनुरूप प्रोत्साहन मिल सके । 

No comments