Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, July 23

Pages

ब्रेकिंग

शराब पीने की लालच में लूट की घटना को अंजाम दिया

    रायपुर / श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर श्री लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्र...

  


 रायपुर / श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर श्री लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण मे संपत्ति संबंधी अपराधो  पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त हुई।   दिनांक 23.06.2025 को  प्रार्थी दुर्गेश निषाद पिता श्री राम शरण निषाद उम्र 22 वर्ष निवासी जलाराम बर्तन दुकान के सामने चंद्रशेखर नगर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 22.06.20 25 को अपने दोस्त चाहत राठौर के साथ चंद्रशेखर नगर से दंतेश्वरी मंदिर के पास पहुंचा था जहां पर पूर्व से शाहरूख पठान, पंकज सिंधी, अज्जू डैनी मिले जो तुमसे बात करना है कह कर अपनी स्कूटी में बैठाकर महराजबंद  तालाब नया रोड ले गए चाहत राठौर उसके बुलेट को पीछे लेकर पीछे-पीछे आया दोपहर 3:30 बजे शाहरुख पठान अपने जेब से चाकू निकालकर मार डालने का भय दिखाकर बलपूर्वक पहना हुआ सोने का बाली, हाथ में पहना हुआ चांदी का ब्रेसलेट उतारने बोला मना करने पर शाहरुख पठान पीछे से पकड़ कर लिया है पंकज सिंधी ने कान के बाली, हाथ में पहना चांदी का पब्रेसलेट जबरन निकालकर रख लिया और इसका मोबाइल लेकर पे स्कैनर पर फोन पे के माध्यम से दो बार अलग-अलग यू टी आर से ₹5000 -5000 दूसरे के फोन पर कर लिया और धमकी देने लगा कि  पुलिस में रिपोर्ट करोगे तो तुम्हें जान से मार डालेंगे इस प्रकार आरोपियों द्वारा चांदी का ब्रेसलेट कीमती ₹4000 सोने का बाली कीमती 24000 फोन पर से ट्रांसफर ₹10000 जुमला कीमती 38000 को लूटकर भाग गए कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 250/2025 धारा 309(4),111(2)भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपियों की पता तलाश हेतु घटनास्थल पर रवाना हुआ घटनास्थल पर आरोपियों का न होने से थाना क्षेत्र में तत्काल मुखबीर लगाई गई मुखबिर द्वारा सूचना दिया कि आरोपीगण खो खो तालाब पार खो खो पारा में देखे गए हैं कि सूचना पर तत्काल खो खो पारा के लिए रवाना हुआ जहां आरोपीगंण तालाब किनारे बैठे दिखे जिन्हें पकड़ने हेतु घेराबंदी  किया गया आरोपीगंण पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने लगे किंतु पुलिस के तत्परता से आरोपीगंण भागने में असफल रहे आरोपियों को पड़कर  थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया आरोपियो के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने व लूटी गई माल मशरूका को जब्त कर आरोपीयों को विधिवत दिनांक 24.06.2025 को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की कार्रवाई में = थाना पुरानी बस्ती से निरीक्षक योगेश कश्यप,सहायक उप निरीक्षक जीवनलाल पारकर, प्रधान आरक्षक 51 अनिल पांडे, आरक्षक 1672 जितेंद्र साहू ,आरक्षक 2547 परदेसी राम कटारे ,आरक्षक 158 सुनील शुक्ला,आरक्षक 2089 कमलेश मंडावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
//  नाम आरोपी=
01. शेख शाहरुख पिता शेख नवाब उम्र 25 वर्ष निवासी ईदगाह भाटा दरगाह के पास थाना आजाद चौक जिला रायपुर छत्तीसगढ़ 
02. पंकज आसवानी पिता चोलाराम आसवानी उम्र 27 वर्ष निवासी न्यू चांगोरभाठा बिजली ऑफिस के पास थाना डी.डी.नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ 
03. शेख अजहर उर्फ अज्जू पिता शेख अख्तर उम्र 22 वर्ष निवासी ईदगाह भाटा दरगाह के पास थाना आजाद चौक जिला रायपुर  छत्तीसगढ़ //
//जब्त की गई मसरूका:-  एक पुरानी मोटरसाइकिल स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एन.जेड.4039  कीमती 25, 000 रुपए, एक नग स्टील का चाकू,एक चांदी का ब्रेसलेट कीमती 1650 रुपए, दो नग मोबाइल कीमती ₹18000, नगदी 3850 रुपए कुल 48.500 रुपए//

No comments

स्टेट कैपिटल रीजन: छत्तीसगढ़ का बनेगा नया ग्रोथ इंजन

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर प्रदेश भ...

वनमंत्री कश्यप ने प्राथमिक शालाओं में पौष्टिक आहार नाश्ता प्...

श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से हुए लाभान्वित

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा—सड़कों पर विचरण करने वाले ...

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर

अमेरिका ने भारत और चीन को दी धमकी

कम बजट में Saiyaara ने बॉक्स ऑफिस पर की तगड़ी कमाई, इन 5 कार...

भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट कल से…

सुलझ गई रात के सन्नाटे में डबल मर्डर की गुत्थी