मुंबई : इस इंटरनेशनल जोक्स डे पर, हम सिर्फ हंसी नहीं बल्कि उन यादगार सीन्स का जश्न भी मनाते हैं, जो आइकॉनिक पंचलाइन्स बन गए है! कुछ पल ...
मुंबई : इस इंटरनेशनल जोक्स डे पर, हम सिर्फ हंसी नहीं बल्कि उन यादगार सीन्स का जश्न भी मनाते हैं, जो आइकॉनिक पंचलाइन्स बन गए है! कुछ पल पर्दे पर शुरू हुए और देखते ही देखते हर घर की बातचीत और सोशल मीडिया मीम्स का हिस्सा बन गए। ऐसे ही कुछ मज़ेदार पलों को याद कर रहे हैं एण्डटीवी के सबसे चहेते कलाकार - आसिफ शेख (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा) और योगेश त्रिपाठी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह)। इन दोनों कलाकारों ने अपने-अपने शो के ऐसे मज़ेदार सीन शेयर किए, जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि इस कदर वायरल हो जाएंगे कि लोग उन्हें सालों तक याद रखेंगे! दरोगा हप्पू सिंह का किरदार निभा रहे योगेश त्रिपाठी ने अपने कुछ वायरल सीन्स को याद करते हुए कहा, ‘‘कुछ डायलॉग्स लोगों से ऐसे जुड़ जाते हैं कि वो उनकी भाषा का हिस्सा बन जाते हैं! एक सीन तो बहुत वायरल हुआ जिसमें हप्पू झुंझलाकर कहता है- ‘अरे दादा, ठंड रख!’ जिस अंदाज़ में मैंने वो लाइन बोली वह लोगों को बहुत पसंद आ गया। आज भी जब लोग मुझे देखते हैं, तो वही लाइन दोहराते हैं। एक और फेवरेट सीन है जब हप्पू बड़ी शान से कहता है- ‘नाम है दरोगा हप्पू सिंह!’ और साथ में वो खास हेयर फ्लिक करता है। ये तो इतना पॉपुलर हो गया कि मीम टेम्पलेट बन गया और लोग अपनी-अपनी स्टाइल में इसे रीक्रिएट करने लगे। और भला वो आइकॉनिक लाइन कौन भूल सकता है- ‘मैं 9 बच्चों का बाप हूं!’ ये तो चलती ही जा रही है। अब ये एक ऐसा जोक बन चुका है जिसे लोग आज भी उतने ही मज़े से दोहराते हैं। इससे पता चलता है कि जब कॉमेडी सच में लोगों को छू जाती है, तो वो परदे तक सीमित नहीं रहती, बल्कि ज़िंदगी का हिस्सा बन जाती है।”
No comments